इंदौर। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में युवाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन चला। इनकी मांग है कि पटवारी भर्ती प्रक्रिया को रोका जाए। साथ ही भर्ती परीक्षा को लेकर की गई जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
प्रदर्शन में अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के कैंडिडेट्स शामिल हुए। दोपहर एक बजे ज्ञापन लेने आए संयुक्त कलेक्टर को कैंडिडेट्स ने नारेबाजी कर वापस भिजवा दिया। इनका कहना है कि ज्ञापन कलेक्टर आशीष सिंह को ही सौंपेंगे। बाद में यूनियन के नेता कलेक्टर से मिलने गए, लेकिन वे नहीं थे। जिसके बाद एडीएम रोशन राय को ज्ञापन दिया। एडीएम राय ने कहा कि हमारा काम शासन तक बात पहुंचाना है। शासन को अवगत करा दिया जाएगा।
इससे पहले, प्रदर्शन में शामिल कैंडिडेट्स ने कहा कि 'मध्यप्रदेश की राजधानी दिल्ली बताने वाले, महाकाल लोक को गुजरात का बताने वाले, जिनको ये पता नहीं कि मध्यप्रदेश में कितने जिले हैं? ऐसे फर्जी लोगों को नियुक्ति देकर मध्यप्रदेश को बबार्दी की ओर धकेला जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पटवारी परीक्षा भर्ती की नियुक्ति की प्रक्रिया आज ही रोककर एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ के नेतृत्व में विशेषज्ञों की रकळ गठित कर जांच की जाएं।
इंदौर
पटवारी भर्ती रोकने की मांग, छात्रों घेरा कलेक्ट्रेट घेरा, किया प्रदर्शन
- 20 Feb 2024