इंदौर। पिछले साल एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले में शाहरुख का बहिष्कार की अपील करने वाले भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने एक बार निशाना साधा है। खास बात यह कि इस बार उन्होंने शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका को भी आड़े हाथों लिया है और लोगों को पठान फिल्म की खिलाफत करने की ओर इशारा किया है।
मेंदोला ने ट्वीट किया कि पठान फिल्म आने वाली है। इसमें शाहरुख है जो अपने बेटे को नशेड़ी बनाना चाहते थे और वो इस अपराध में पकड़ा गया। इस फिल्म में दीपिका भी है जो पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू, सिख और ईसाइयों को भारत की नागरिकता देने का विरोध कर रही थी, आपको बस ये बात याद रखना है। इसके पूर्व मेंदोला ने पिछले साल भी शाहरुख को उनके बेटे आर्यन को लेकर ट्वीट किया था कि शाहरुख खान दुनिया के अकेले ऐसे पिता होंगे जो चाहते थे कि उनका बेटा ड्रग्स ले और दुनिया का हर बुरा काम करें। उनके बेटे को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है। समय आ गया है, जब हम ऐसी घटिया सोच वाले लोगों को हीरो मानना बंद कर उनका बहिष्कार करें। मेंदोला ने शाहरुख खान जैसी घटिया सोच वाले लोगों को हीरो मानना बंद कर उनका बहिष्कार करने की अपील भी की थी।
इंदौर
पठान फिल्म के पहले मेंदोला ने किया ट्वीट
- 04 Apr 2022