Highlights

इंदौर

पड़ोसियों में पथराव, 9 साल का बच्चा जख्मी

  • 23 Jan 2024

इंदौर।  संत नगर में रहने वाली दो महिलाओं में विवाद हो गया। एक ने पत्थर मारा, जो 9 साल के बच्चे को लगा। थाना भंवरकुआं पुलिस ने 21 साल की पवित्रा सालवे निवासी न्यू संत नगर की शिकायत पर पड़ोसन पलक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीडि़ता बोली कि मेरे पड़ोस में रहने वाली पलक का बिजली का मीटर हमारी दीवार पर लगा हुआ है। मैंने पलक को उसका मीटर निकालने के लिए बोला तो मुझे गालियां देने लगी। मैंने रोका तो पत्थर उठाकर मारा, जो मेरे जेठ के 9 साल के बेटे काव्यांश को पसली पर लगा।