Highlights

इंदौर

पड़ोसियों में विवाद, जमकर हुई मारपीट

  • 10 Aug 2023

इंदौर। पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों में कचरा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि झगड़े में घायल का नाम जीवन निवासी अरंडिया कांकड़, श्रीराम नगर है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी चैनसिंह, रवि और सौभाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया। घायल ने पुलिस को बताया कि पडोस में रहने वाले चैनसिंह को मैंने कहा कि तुम्हारे किरायेदार मेरी छत पर कचरा फेंकते हैं और थूकते हैं। इस पर चैनसिंह ने रवि व सौभाल को बुलाकर मेरे साथ गाली-गलौज की। गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने मारपीट की। डंडे से भी पीटा। मेरी पत्नी राजू बाई बीच बचाव करने आई तो तीनों ने उसे भी गालियां दीं।

ग्राम पंचायत के सहायक सचिव से मारपीट
इंदौर। शिप्रा इलाके में ग्राम पंचायत के सहायक सचिव के साथ ग्रामीण ने बुरी मारपीट कर दी। लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने के दौरान विवाद हुआ था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना मंगलवार को पंचायत भवन ग्राम कदवाली खुर्द में हुई। विनोद पिता कैलाश पंवार की रिपोर्ट पर आरोपी पवन मडंलोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विनोद ने पुलिस को बताया कि कल वह आरोपी की मां कौशल्या का लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भर रहा था। इस दौरान उसे कहा गया कि ट्रैक्टर का पंजीयन वैध नहीं है। यह बताने पर आरोपी ने विवाद शुरू कर दिया। गालियां दी और मारपीट कर दी। उसने जान से मारने की धमकी भी दी। जब वह मामले में रिपोर्ट करने थाने पर जा रहा था तो उस समय भी आरोपी ने रास्ता रोक लिया और डंडे से वार कर घायल कर दिया और भाग निकला।