इंदौर। घर के सामने टैंकर का पानी बह जाना दो पड़ोसियों को नागवार गुजरा। दोनों आपस में भिड़ गए, जिसमें मां-बेटे को चोट आई है। मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप का है। फरियादिया संगीता इंगले ने बताया कि वह अपने घर पर टैंकर से पानी डलवा रही थी, तभी थोड़ा पानी पड़ोस में रहने वाले प्रदीप जायसवाल के घर के सामने भरा गया। इस पर प्रदीप ने आपत्ति ली तो मैंने कहा, पानी साफ कर दूंगी, लेकिन पड़ोसी गालियां देने लग गए। विवाद बढऩे पर संगीता का बेटा अभिषेक बीच बचाव करने आया तो प्रदीप और उसकी पत्नी निकिता, भाई दीपक ने मां-बेटे को डंडे से जमकर पीटा। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को जैसे-तैसे शांत किया। मामले में प्रदीप ने भी थाने में क्रास रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक, उसके जीजा श्याम और मां संगीता पर केस दर्ज कर लिया है। सूत्रों की मानें तो पानी बह जाने की बात पर विवाद होना मुद्दा बनाया गया है। दरअसल, दोनों पक्षों में लंबे समय से वाहन घर के सामने रखने की बात पर विवाद चल रहा था। इसके चलते कई बार दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी।
स्वयं सेवक के घर हमला
एरोड्रम इलाके में आरएसएस स्वयं सेवक के घर हुए हमले के बाद अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हमले के बाद एरोड्रम पुलिस मेडिकल के लिए कल जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। आरोपियों ने पुलिस के सामने ही मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आए है। संतोष पिता चम्पालाल चौहान के घर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। रात करीब 1 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल करने पहुंचे संतोष चौहान के ऊपर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही हंगामा किया।
इंदौर
पड़ोसियों में हुआ विवाद, मां-बेटे घायल
- 22 Jul 2024