बैतूल। बैतूल में महिला ने पड़ोसी व्यक्ति की हत्या के लिए 50 हजार रुपए में सुपारी दे दी। महिला पड़ोसी के साथ बार-बार होने वाले झगड़े से परेशान हो गई थी। महिला ने पड़ोसी पर जानलेवा हमला करवाया और इस हमले में पड़ोसी बाल-बाल बच गया। पड़ोसी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने जानलेवा हमले करने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन आरोपी सीहोर जिले के रहने वाले हैं। इन्हें ही सुपारी दी गई थी। बैतूल के पाढर इलाके में 8 अगस्त की रात 11 बजे मनोहरी उइके (40) पर चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में मनोहरी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे पाढर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि मनोहरी की पड़ोसन नर्मदा ने उसकी हत्या करवाने के लिए गुंडों को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। इसमें उसकी भांजी ने मदद की।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों ने मनोहरी को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया। उससे कहा कि उन्हें दारू दिलवा दो। मनोहरी के इनकार करने पर एक बदमाश ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इसके बाद हमलावर कार से भाग निकले।
ऐसे हुआ खुलासा
शक के आधार पर पुलिस ने पड़ोसन नर्मदा और उसकी बहन की लड़की से पूछताछ की। शुरुआत में तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों पिघल गईं। उन्होंने बताया कि मनोहरी छोटी-छोटी बातों पर परेशान करता है। कभी वह उसके खेत में बकरी चरा देता तो कभी पत्थर मारता था। बहन की लड़की को उसने परेशानी बताई।
आवलीघाट ब्रिज से पकड़े बदमाश
आरोपी दिलीप मांझी जब अपने साथियों से मिलने के लिए आवलीघाट ब्रिज थाना रेहटी पहुंचा और जैसे ही अतुल शर्मा और चैनसिंह दोनों मिलने के लिए आये तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी को धर लिया। आरोपियों के पास से एडवांस 10 हजार में से 7800 रुपए भी बरामद किए गए हैं।
बैतूल
पड़ोसन ने दी हत्या की सुपारी, 50 हजार में किराए के गुंडे बुलवाए
- 11 Aug 2021