Highlights

देश / विदेश

पढ़ने का हक मांग रहीं बच्चियों पर तालिबान ने चलाई गोलियां

  • 01 Oct 2021

अफगानिस्तान। तालिबान हर रोज भेड़ की खाल में भेड़िया वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगा है। एक तरफ तालिबान के बड़े नेता अपनी उदार छवि पेश करते हुए दुनिया से मदद मांग रहे हैं, वहीं जमीन पर तालिबानी लड़ाकों के सितम बढ़ते जा रहे हैं। काबुल में बृहस्पतिवार को शिक्षा का अधिकार मांगने के लिए प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं को तालिबानी लड़ाकों ने गोलियां चलाकर तितर-बितर किया।