Highlights

मनोरंजन

पति अभिनव कोहली ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, बढ़ी श्वेता तिवारी की मुश्किलें

  • 06 Jul 2021

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच चल रही लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।दोनों आए दिन एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाते रहते हैं। वहीं अब एक बार फिर श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली चर्चा में हैं। अभिनव कोहली ने हाल ही में श्वेता के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखाया।  इस बार अभिनव ने श्वेता के खिलाफ उनकी अंतरिम जमानत  रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एक वेब पोर्टल के मुताबिक अभिनव के  वकील ने कहा-श्वेता अदालत को सूचित किए बिना अनुमति लिए शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका चली गई थीं। हमने इसलिए अदालत में याचिका दाखिल की है और जल्द ही इस मामले में श्वेता को अपना जवाब देना होगा।