Highlights

इंदौर

पति और सास ने पीटा

  • 23 Jul 2024

इंदौर। महू में शराबी पति और सास ने मिलकर महिला की जमकर कुटाई कर डाली । पति शराब पीकर आया था इस बात को लेकर पीडि़ता ने आपत्ति ली थी। पीडि़ता का नाम मोनिका कदम निवासी सुतार खेड़ी है। उसकी शिकायत पर उसके पति कपिल और सास गायत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि कपिल रोज शराब पीकर आता है और विवाद करता है।  बीती रात भी उसने शराब के नशे में विवाद किया।  महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने पुरानी बातें निकाल कर मारपीट चालू कर दी । डंडा उठाकर पत्नी को जमकर पीटा । इसी बीच उसकी सास गायत्री आ गई तो उसने भी गालियां देते हुए बेटे का साथ दिया और बहू को मारा पीटा।