मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला ने पति की प्रताड़ना और उसके अवैध संबंधों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. जहर खाने से पहले उसने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और कहा, "मैं जा रही हूं. आप खुश रहिएगा. बस, मेरी तरह किसी और को धोखा मत दीजिएगा. मैंने आपसे बहुत मोहब्बत की है." महिला को कुछ समय पहले पति की एक पेनड्राइव मिली थी. इसमें उसके कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले थे. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में कोल्हुआ के मुजफ्फरपुरी निवासी अजमत की शादी बीते साल अप्रैल में जाहिर जावेद के साथ हुई थी. पति जावेद मध्य प्रदेश के भोपाल में सिविल इंजीनियर है. मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद बेटी को पति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला था.
इसके बाद उसने पति पर नजर रखनी शुरू की. तभी उसको पति की एक पेनड्राइव मिली. इसमें कई महिलाओं के साथ उसके आपत्तिजनक वीडियो थे. इस पर उसने विरोध किया तो पति ने मारपीट करनी शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर मायकेवालों ने कई बार दोनों को समझाकर विवाद शांत कराया.
साभार आज तक
मुजफ्फरपुर
पति के अवैध संबंधों से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
- 28 Feb 2023