इंदौर। दंपति के बीच एसी पर कवर डालने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते गुस्साई पत्नी ने न केवल पति की पिटाई कर दी, बल्कि दांत से काटकर उसे घायल भी कर दिया। पीडि़त पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मामला पलासिया थाना क्षेत्र के सिल्वर विंग मल्टी का है। आरोपी का नाम प्रकाश सेठ पाल है। उसके पति ने उसके खिलाफ कल थाने में शिकायत दर्ज करवाई । पति ने कल पुलिस को बताया कि उसने घर के एसी को कवर से ढक दिया था। पत्नी इस बात से नाराज हो गई। नाराज होकर उसने विवाद किया पति ने उसे चुप करवाने की कोशिश की तो वह मारपीट करने लग गई और काट कर उसे घायल भी कर दिया।
इंदौर
पति को कर दिया घायल, एसी पर कवर डालने को लेकर हुआ था विवाद
- 23 Jun 2021