कोलकाता। दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना के बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर जान दे दी।
सिलीगुड़ी पुलिस ने सोमवार को महिला रिया बिस्वास का शव बरामद किया है। वहीं, युवक की पहचान किरन देबनाथ के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर लाइव करने के बाद युवक रविवार को ट्रेन के सामने कूद गया।
शादीशुदा थी रिया, पांच साल का बच्चा भी था
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, रिया शादीशुदा थी और उसका एक पांच साल का बेटा भी है। इसके बावजूद वह दो साल से किरन के साथ रिलेशनशिप में थी। किरन ने रिया को अपने पति को छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों का झगड़ा हो गया और किरन देबनाथ ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बाथरूम से रिया के शव को बरामद किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिया के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं।रिया का शव बाथरूम से बरामद किया गया था।
घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के चतुरा गच खताल स्लम इलाके की है। पुलिस ने बताया, मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बाताया, किरन रविवार रात को रिया के घर गया था। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हो गई और किरन ने रिया का चाकू से गला काट दिया।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
पति को छोड़ने से किया इनकार, तो प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर किया फेसबुक लाइव और ट्रेन के आगे कूदा
- 16 Nov 2022