Highlights

इंदौर

पति के दोस्त ने महिला को पीटा, चाकू से किया हमला

  • 06 Dec 2021

इंदौर। एक युवती को उसके पति के दोस्त ने जमकर पीटा और चाकू मारकर घायल कर दिया।पुलिस के मुताबिक आरोपी जबरदस्ती महिला को अपने साथ ले जाना चाह रहा था, उसने मना किया तो उसने न केवल हमला किया बल्कि उसकी मां के घर में तोडफ़ोड़ भी की।
पंढरीनाथ थाना पुलिस के अनुसार साउथतोड़ा में रहने वाली यास्मीन उर्फ कम्मो पत्नी रफीक खान की शिकायत पर आरोपी अकरम पिता हनीफ के खिलाफ अड़ीबाजी, गंभीर चाकूबाजी और तोडफ़ोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यास्मीन ने बताया कि वह अपनी मां के घर कबूतरखाना में थी, तभी उसके पति रफीक खान का दोस्त अकरम वहां आया। अकरम ने यास्मीन को जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहा, यास्मीन से मना किया तो उसने उसे गालियां देना शुरू कर दीं, इसके बाद उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं चाकू मारकर घायल कर दिया। अकरम ने यास्मीन की मां के घर में जमकर तोडफ़ोड़ भी की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।