Highlights

इंदौर

पति की दूसरी शादी में पहुंची पहली पत्नी, हुआ हंगामा

  • 30 Apr 2022

महिला ने ग्वालियर में रहने वाले पति पर दर्ज कराया केस
इंदौर। इंदौर की एक महिला ने ग्वालियर में रहने वाले अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वह अपने पति की दूसरी शादी के दिन मंडप तक चली गई। इस दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पति से विवाद का कारण पूछा तो पति ने कहा ये मेरे साथ नहीं रहना चाहती। युवती ने भी पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। तब पुलिस ने ग्वालियर पुलिस ने इंदौर पुलिस को घटना की जानकारी देकर इंदौर भेज दिया। तब पहली पत्नी ने इंदौर आकर गुरुवार को भंवरकुआं थाने में पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
पुलिस के मुताबिक भावना नगर में रहने वाली 29 साल की महिला की शिकायत पर उसके पति संदीप पिता बलराम शर्मा निवासी महाराजपुरा ग्वालियर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और धोखे में रखकर दूसरी शादी करने के मामले में केस दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि 2018 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की थी। यहां रहते हुए तीन साल तक पति ने अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति से नहीं मिलाया। इसके बाद 21 अप्रैल को वह ग्वालियर में दूसरी शादी कर रहा था। पीडि़ता शादी के मंडप में पहुंच गई और हंगामा करने लगी। हंगामा बढ़ते देख संदीप के परिजनों ने ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस को बुला लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने से इनकार कर दिया। तब महाराजपुरा पुलिस ने इंदौर में ही एफआईआर दर्ज कराने का कहा था।
इस मामले में संदीप का कहना है कि कि 21 अप्रैल को शादी के दिन पहली पत्नी मंडप में आ गई थी। यहां उसने शादी रूकवा दी थी। संदीप ने बताया कि शादी के बाद उसने अपने माता पिता की सेवा करने के लिये गांव आने की बात कही थी। जिसे लेकर पहली पत्नी को शुरू से आपत्ति थी। इस कारण से उसे परिवार के लोगों की सहमति से दूसरी शादी करना पड़ी। उसने तलाक को लेकर कोर्ट में प्रकरण भी लगाया है। जिसमें पहली पत्नी को कई बार नोटिस जा चुके हैं।