इंदौर। विदेश में रह रहे पति की जब दूसरे देश में जॉब लग गई तो उसने पत्नी को एक लाख रुपए महीने में किराए का मकान दिलवाया और चला गया। पत्नी ने उसे धोखा दिया और अपने पति के साथ लिव इन में रहने लगी। यह राज राज ही रहता, लेकिन एक दिन पति ने पत्नी का व्हाट्सएप अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया तो सारा राज खुल गया। पति ने देखा कि उसके तीन साल के बच्चे से पत्नी का प्रेमी टॉयलेट साफ करवा रहा है। इसके आलवा और भी बहुत कुछ उसे व्हाट्सएप के जरिए पता चला। इसके बाद पति ने पत्नी को इंदौर में उसके मायके छोड़ दिया और एएसपी से महिला की सास ने शिकायत की।
एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा ने एएसपी से शिकायत की है कि उन्हें बहू से बचा लो। मेरा बेटा इंजीनियर है वह बहू के साथ फॉरेन में रहने चला गया। अपने दोनों बच्चों को भी ले गया। कुछ दिन बाद बेटे का एक और दूसरे देश में काम शुरू हो गया। वह वहां चला गया, तो पत्नी पहले वाले देश में पति के किराए के मकान में रहने लगी।
वह पति के मोबाइल नंबर से अपना व्हाट्एसप चलाती थी। एक दिन पति ने वह व्हाट्सएप अपने एक अन्य मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया, तभी गलती से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए, जिसे देख वह चौंका। उसने देखा कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ रिलेशन में रह रही है। उनके 3 साल के बच्चे से प्रेमी टॉयलेट साफ करवा रहा है।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि हाई प्रोफाइल परिवार की एक वृद्धा ने अपनी शिकायत में उनका कहना है कि बहू का चरित्र खराब है। उसके कई बॉय फ्रेंड है। वह रोजाना शराब पीती है और बच्चों को भी ध्यान नही देती है। इतना ही नहीं बहू के एक दो युवकों से संबंध बन गए। वे आपस में मिलते थे, लेकिन इसकी भनक उसके पति को कभी नही लगी। फिर पति किसी औऱ देश में जाकर अपना काम करने लगा।
महिला अपने पति के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चलाती थी। एक दिन पति को अपने उसी नंबर के व्हाट्सएप की दूसरे देश में जरूरत पडी। उसने नया एप डाउनलोड किया और खुद का नंबर डाला। इससे पत्नी के मोबाइल पर व्हाट्सएप बंद होकर उसके मोबाइल पर शुरू हो गया। कुछ ही घंटे बाद गलती से या तकनीकी कारणों से पत्नी के वीडियो पति के मोबाइल में पहुंच गए। वह देख पति चौंक गया।
उसने देखा कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ रिलेशन में रह रही है। बेटी एक बॉटल दिखाकर वीडियो में कह रही है कि मां ने आज भी एक पूरी बॉटल शराब पी ली है। फिर पत्नी का प्रेमी तीन-चार साल के बच्चे से उन्हीं के घर में टॉयलेट साफ करवा रहा है। आखिर पति ने पत्नी इंदौर में उसके मायके में छोड़ दिया। अब उसकी मां ने पुलिस से बचाने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि यदि मेरे बेटे के बेटा और बेटी बहू के साथ ही रहेंगे उन पर बुरा असर पड़ेंगा। मामले में एएसपी का कहना है कि फिलहाल शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जल्दी ही वृद्धा की बहू को बुलाकर उससे पूछताछ कर समझाइश दी जाएगी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ रिलेशन में रहने लगी, पति ने व्हाट्सएप डाउनलोड किया तो खुला राज
- 07 Aug 2021