इंदौर। पाटनीपुरा में रहने वाले एक युवक का उसकी पत्नी से सिर फोड़ दिया। देर से घर से आने की बात को लेकर विवाद हो गया। जब पति ने टोका और इसका कारण पूछा तो पत्नी ने उसका सिर फोड़ दिया। रोहित पिता राजेंद्र बीसे (&6) निवासी बेकरी गली पाटनीपुरा की शिकायत पर उसकी पत्नी जागृति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर पर सो रहा था तभी पत्नी जागृति घर पर आई। इस पर उससे पूछा कि तुम कंहा गई थी। इस पर वह होली की मेरी लाफ है। मैं कंही भी जाऊं तु हें इससे क्या करना है। इसी बात को लेकर उनके बीच में बहस हुई तो आरोपी ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जागृति ने कुकर के ढक्कन से मेरे सिर पर मार दिया। जिससे सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा। आरोपी ने धमकाया कि अगर आज के बाद कुछ बोला तो जान से मार देगी।
पत्नी से की मारपीट
इंदौर। कालानी नगर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने पीट दिया। सीमा विश्वकर्मा(45) निवासी कालानी नगर की शिकायत पर उसके पति जुगल किशोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति जुगल किशोर मुझ पर शंका करता है इसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की इससे उसे चोट लगकर खून निकलने लगा। उसने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। वहीं सोनू शर्मा(29) निवासी कबीर बगिया मल्हारगंज की शिकायत पर उसके पति विष्णु शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पति शराब के नशे में घर आया। उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर दी। उसे धक्का दिया इससे सिर दीवार से टकरा गया।