प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की; पहाड़ पर ले जाकर शव को पेट्रोल डालकर जलाया
सागर ,(एजेंसी)। सागर में महिला ने पति को शराब में मिलाकर नींद की गोलियां खिलाईं। इसके बाद प्रेमी की मदद से गला घोंटकर उसे मार डाला। प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को पहाड़ी पर ले गया और पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।वारदात सानौधा की है। 9 महीने पहले यही अधजला शव गलगल टोरिया के पठार पर मिला था। शनिवार को पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी और एक युवक को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक, बृजलाल की हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
हत्याकांड में शामिल ये 3 किरदार...
10 दिसंबर 2023...सानौधा के गलगल टोरिया मंदिर के पास पठार पर अधजला शव मिला। चरवाहे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 11 दिसंबर 2023 को मगरौन के गरीबदास अहिरवार ने शाहपुर पुलिस चौकी पहुंचकर बेटे बृजलाल अहिरवार (40) के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि बेटा बृजलाल 8 दिसंबर को घर पर बगैर कुछ बताए कहीं चला गया। तब से घर नहीं आया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर सानौधा थाने की पुलिस ने बृजलाल के परिवार को थाने बुलाया। मृतक के कपड़े और अधजले शव के फोटो दिखाए। परिवार वाले मृतक की पहचान नहीं कर पाए।
डीएनए जांच कराई, पिता से मैच हुआ
पुलिस ने मृतक के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे थे। रिपोर्ट आने पर मिलान के लिए गरीबदास अहिरवार के डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इसी महीने 15 दिन पहले डीएनए रिपोर्ट आ गई। साबित हो गया कि मृतक बृजलाल अहिरवार ही है। अब पुलिस ने अपनी जांच का एंगल हत्या के आरोपियों की तरफ मोड़ा। परिवार और गांववालों से पूछताछ शुरू की।
सागर
पति को शराब में नींद की गोलियां देकर गला घोंटा
- 02 Sep 2024