मुरैना। अंबाह क्षेत्र में दहेज को लेकर प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका पति मायके से रुपए लाने के लिए दवाब डाल रहा है। वह रोज शराब पीकर आता है और लाठी डंडों से उसे पीटता है। इस काम में उसके सास ससुर भी साथे देते हैं। पीडि़ता ने पुलिस से अपने ससुरिलियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यहां बता दें, कि पीडि़ता सरिता सखवार की शादी 8 मई 2010 को मुकेश सिंह सखवार, निवासी कुमरपुरा थाना अंबाह के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने 51 हजार रुपए नगद, टीके में 11 हजार रुपए तथा फलदान में 31 हजार रुपए व एक भैंस, सोने की अंगूठी, टीवी आदि सामान दिया था। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए। लड़के की उम्र 8 वर्ष तथा लड़की की तीन वर्ष है।
तेरे बाप ने मुझे कुछ नहीं दिया
सरिता ने मीडिया व पुलिस को बताया कि उसका पति हमेशा यही कहता है कि देरे बाप ने मुझे कुछ नहीं दिया। वह शराब पीकर आता है और लाठी से उसे रोज पीटता है। वह उससे कहता है कि अपने पिता से कहे कि एक मोटरसाइकिल दे दो नहीं तो रोट पीटूंगा। उसने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब हैं तथा मोटरसाइकिल देने की हैसियत उनकी नहीं है।
मुरैना
पति कह रहा तेरा सर काट कर ले जाऊंगा थाने
- 18 Sep 2021