रांची। झारखंड के पलामू जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। 65 वर्षीय भोला राम को पत्नी और बेटे ने मुंह की सिलाई कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। सिगसिगी रेलवे केबिन के समीप पटरी से बंधा हुआ बरामद किया गया। दरअसल, पलामू जिले के उंटारी रोड थाने के भीतिहारा गांव के मंझलीघाट टोला निवासी भोला राम ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि वह रात में पेशाब करने के लिए उठा था। इसी बीच उसको कुछ लोगों ने पकड़ लिया।
भोलाराम ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी पत्नी सविता देवी ने पहली शादी से हुआ बेटा और अन्य दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की इसके बाद उसके मुंह को जबरन सिलकर रात करीब 11 बजे रेलवे पटरी पर रस्सी से उसके हाथ व पैर को बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
6 महीने पहले पत्नी से हुआ था विवाद
भोला की पत्नी और बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने पहले मुंह की सिलाई की और रस्सी से बांधकर रेलवे पटरी पर फेंक दिया था। पहली पत्नी की मौत के बाद 2010 में भोला की दूसरी शादी हुई थी। पति भोला राम का कहना है कि 6 महीने पहले उसकी पत्नी से विवाद हुआ था, तब से दोनों के बीच कभी बातचीत नहीं हुई। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन पत्नी समझने को तैयार नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रांची
पत्नी और बेटे ने मुंह की सिलाई कर मारपीट की, फिर रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका
- 16 Jul 2021