Highlights

देश / विदेश

पत्नी और सास, ससुर के तानों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

  • 04 Jun 2021

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास, ससुर के तानों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार पत्नी और सास, ससुर को बताया है. एक मिनट 14 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 
पत्नी से परेशान होकर शख्स ने की खुदकुशी  
यह मामला जनपद रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अलीनगर गांव का है. जहां पर रिजवान नामक का एक युवक अपने परिवार के साथ रहता था और उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी. शुरू में कुछ दिन तक सब सही चलता रहा पर कुछ दिन बाद पत्नी ने रिजवान को परेशान करना शुरू कर दिया और बच्चों के साथ अपने मायके में चली गई.  मृतक जब अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया तो महिला ने से इंकार कर दिया और बच्चों से भी मिलने नहीं दिया.  इसी से तंग आकर रिजवान ने आत्महत्या कर ली.  खुदकुशी करने से  पहले उसने अपना 1 मिनट 14 सेकंड का एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी आपबीती  बताई. 
credit- aajtak.in