Highlights

मनोरंजन

पत्नी की आत्महत्या मामले में एक्टर उन्नी देव गिरफ्तार

  • 26 May 2021

दिग्गज दिवंगत एक्टर राजन पी देव के बेटे उन्नी देव को हाल ही में अपनी पत्नी प्रियंका की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।  प्रियंका ने 12 मई को  तिरुवनंपुरम के समीप वेम्बयाम में अपने घर में सुसाइड कर लिया था। सुसाइड करने से एक दिन पहले 26 साल की प्रियंका ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करायी थी। वह एक स्थानीय विद्यालय में शारीरिक अभ्यास शिक्षिका थीं।