Highlights

इंदौर

पत्नी को उतारा मौत के घाट

  • 15 Apr 2023

सिलबट्टे से वार कर पति हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इसके चलते पत्नी के सिर पर सिलबट्टा मार दिया और बैग लेकर फरार हो गया। महिला की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस हत्या के आरोपी पति की तलाश कर रही है।
टीआई दिनेश वर्मा के अनुसार सूचना मिली थी कि दरगाह के पास कर्बला मैदान में स्थित एक घर में महिला घायलहालत में पड़ी है तत्काल उसे एमवाय अस्पताल भिजवाया गया। जिसकी आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका का नाम रुखसाना बी पति इरफान है। टीआई वर्मा ने बताया कि इरफान एक दिन पहले ही यहां किराए के मकान में रहने पत्नी के साथ आया था। बताते हैं कि इरफान का घरेलू बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया इस पर इरफान ने घर के किचन में रखा सिलबट्टा उसके सिर पर मार दिया और घर में रखा बैग लेकर भाग गया जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। खजराना पुलिस ने आरोपी इरफान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।