इंदौर। एक महिला को बदमाशों ने अश्लील इशारे किए उसने विरोध किया तो मारपीट करने लगे। वहीं पति बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर डाली। पीडि़ता जब रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने जाने लगी तो आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर कहा कि यदि हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई तो निपटा देंगे।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि छोटा बांगड़दा निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस ने मिंटूसिंह, वीरेन्द्र और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला के मुताबिक आरोपी उसे अश्लील इशारे करते हैं। विरोध किया तो उन्होंने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा और मारपीट कर गालियां देना शुरू कर दी। जब मेरे पति बचाने आए तो इन सभी ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। जब वह थाने रिपोर्ट लिखवाने जा रही थी तब भी उसका रास्ता रोका और जान से मारने की धमकी दी।
पति और उसकी प्रेमिका ने पीटा
बाणगंगा थाने में महिला की रिपोर्ट पर पति-उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। पीडि़ता का कहना था कि मैंने पति पर शक होने के बाद उसका पीछा किया और उसे रंगेहाथ पकड़ लिया इसी बात से नाराज होकर इन तीनों ने मेरे साथ मारपीट की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक न्यू गौरी नगर में रहने वाली नेहा साहू की शिकायत पर उसके पति नितिन साहू, सुनीता और उसके पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि नितिन और सुनीता के बीच प्रेम संबंध हैं। वे दोनों सांवेर रोड पर मिलने वाले थे। इस बात का पता लगते ही मैंने पति को पीछा किया और सांवेर रोड़ एफ सेक्टर के पास पहुंची तो यहां ये तीनों ही उपस्थित थे। वहां तीनों मिल गए। मुझे देखते ही पति के होश उड़ गए। उसके बाद इन तीनों ने मिलकर मेरे साथ जमकर मारपीट कर डाली।
इंदौर
पत्नी को किए अश्लील इशारे, पति से की मारपीट
- 22 Nov 2021