Highlights

इंदौर

पत्नी के कारण की खुदकुशी

  • 23 Jun 2021

इंदौर। खजराना क्षेत्र के धीरजनगर में रहने वाले 35 साल के हरवीर पिता लाखनसिंह केरवार ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। खजराना थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे की है, वह मजदूरी का काम करता था। शव को महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस को हरवीर के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी पत्नी है। हरवीर ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाया और उसी पर लटक गया। वहीं हरवीर की मां ने आरोप लगाया कि जब उसने फांसी लगाई तब उसकी पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। पत्नी ही मौत की जिम्मेदार है। पत्नी बच्चों को लेकर चली गई थी और अब तक नहीं आई है। वहीं टीआइ दिनेश वर्मा ने बताया कि पति और पत्नी में झगड़ा होता था, जिस कारण पत्नी नाराज होकर चली गई। इसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। फोरेंसिक लेब में जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।