Highlights

नागौर

पत्नी का कत्ल कर पुलिस से बोला युवक- भाइयों ने मारा

  • 27 Feb 2024

नागौर. राजस्थान के नागौर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला. इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया और कहा कि भाइयों और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उसकी पत्नी को मार डाला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच और पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. इस दौरान कातिल की बेटी ने पिता को बचाने के लिए जो शर्त रखी, उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.
ये मामला जिले के जायल उपखंड के साडोकण गांव का है. यहां माडाराम अपने परिवार के साथ रहता है. उसने पत्नी संगीता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इसके बाद कुल्हाड़ी और खून से सने अपने कपड़ों को घर में पड़े पशुओं के गोबर के नीचे छुपा दिया. फिर रोल थाना पुलिस को फोन कर सूचना दी. 
उसने पुलिस से कहा, मेरे 3 भाइयों और एक अन्य पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी है. वो लोग जाते समय अपने साथ कुल्हाड़ी भी ले गए. थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को माडाराम पर शक हुआ तो हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. 
इस दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने ही पत्नी की हत्या की है. मगर, उसने ये नहीं बताया कि कुल्हाड़ी कहां है. पुलिस ने तलाश शुरू की तो उसकी 14 साल की बेटी बोली, साहब, पापा ने ही मां को मारा है. आप मेरे पापा को मत गिरफ्तार करना. इस दुनिया में पापा के अलावा मेरा कोई नहीं है. अगर पापा को गिरफ्तार न करो तो मैं आपको बता दूं कि कुल्हाड़ी कहां है. 
आलाकत्ल बरामद करने के लिए पुलिस ने उसको आश्वासन दिया. इस पर उसने बताया कि कुल्हाड़ी गोबर के ढेर के नीचे है, इसे पापा छुपाई है. पुलिस ने गोबर के नीचे से कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े निकाले. इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने मौके के साक्ष्य जुटाए.
इसके साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा. इस वारदात को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने की है. उसने अपना जुर्म कुबूल किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 
साभार आज तक