इंदौर। पत्नी पर शंका करने वाले पति ने पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए क्रिकेट के बैट से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना कनाडिय़ा इलाके की है। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद में महिला के साथ मारपीट की घटना काउन्टी वाक कालोनी में हुई। 32 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर उसके पति संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि मैं घर पर थी तभी पति बाहर से घर आया और बोलने लगा कि बर्थ डे पर तुम बिना बताए बर्थडे मनाने नहीं बल्कि किसी के साथ घूमने गई थी। जब उसने मना किया कि ऐसी कोई बात नहीं हो तो आरोपी ने गालियां दी और क्रिकेट के बल्ले से पीट दिया।
111111111111111111111
मजदूर की मौत
इंदौर। निमार्णाधीन मकान पर काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने शराब पी रखी थी। सदर बाजार पुलिस के अनुसार मृतक का नाम जितेश निवासी नगीन नगर है। जूना रिसाला सदर बाजार में वह काम के लिए गया था। वह और उसके साथियों ने शराब पी थी इसी हालत में वह पहली मंजिल पर काम करने पहुंचा। जहां असंतुलित होकर नीचे आ गिरा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बची।
11111111111111111111
भतीजे ने किया चाकू से हमला
इंदौर। आपसी विवाद में चाचा पर भतीजे ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक अहिरखेड़ी में रहने वाले सुरेश पिता रामचंद्र साहू का भतीजे गोपाल साहू से विवाद हुआ था। इस दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया और धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं स्कीम नंबर 78 में आपसी विवाद में भाई ने भाई को सरिए से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले महेश पिता कन्हैया लाल वर्मा ने बताया कि छोटा भाई अशोक को शराब पीने से मना किया तो उसने उसके सिर पर सरिया मार दिया और धमकी देकर भाग गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ेकस दर्ज किया है।
111111111111111111
कचरे में लगी आग बंद पड़े मकान तक पहुंची
इंदौर। एबी रोड स्थित मां विहार कालोनी में कचरे की आग ने बंद पड़े मकान को चपेट में ले लिया जिसके कारण मकान मे ंरखा सामान जल गया बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी वह पिछले कई दिनों से बंद है और उसके पास लोगों ने कचरे का ढेर लगा रखा था रात को किसी ने कचरा में आग लगा दी जो मकान तक जा पहुंची दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पांच हजार लीटर पानी की मदद से आग को बुझाया।
11111111111111111
नाबालिग से मारपीट
इंदौर। मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए नाबालिग को पीटने वाले आरोपियों प पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार सत्यसांई बाग कालोनी में रहने वाले नाबालिग ने पुलिस को बताया कि कुशवाह नगर में स्थित यश मोबाइल शाप पर वह अपने पिता के साथ गया था। उक्त दुकान का संचालक कमलेश चौहान यह कहते हुए गालियां देने लगा कि तुने मेरी दुकान से मोबाइल चुराया है। जब इस बात का इनकार करते हुए विरोध किया गया तो आरोपी ने आवेश में आकर उक्त नाबालिग के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी । बीच बचाव करने पहुंचे उसके पिता के साथ भी आरोपी के साथी आशीषनाथ और अमन ने मारपीट की और दोनों को जान से मारने की धमकी दी है।
1111111111111111
मिठाई व नकदी चोरी
इंदौर। एक दुकान में घुसे चोर यहां से नकदी के साथ मिठाई भी चुरा ले गए। पलासिया पुलिस ने बताया कि संजय सिंह यादव निवासी चेतन नगर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। दुकान से हजारों का माल चोरी हो गया। पुलिस ने बताया कि मनभावन नगर में फरियादी की गजक कुल्फी के नाम से दुकान है। सुबह जब संजय वहां पहुंचा तो शटर टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा था। चिल्लर के साथ नकदी गायब थी। इतना ही नहीं यहां पर गजक और अन्य मिठाई भी गायब थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये चोर का पता लगा रही है।
इंदौर
पत्नी को कर दिया घायल
- 12 Nov 2024