इंदौर। अलग रह रहे पति ने पत्नी के घर जाकर उत्पात मचाया और तोडफ़ोड़ कर दी। द्वारकापुरी पुलिम मुताबिक फरियादी नंदिता राजपूत की शिकायत पर उसके पति विक्की चौहान निवासी मूसाखेड़ी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि पति से अनबन के कारण वह द्वारकापुरी में रह रही है। सोमवार को पति उसके घर आया और गालियां दी। मारपीट की और घर में तोडफ़ोड़ कर धमकाते हुए भाग निकला।
इंदौर
पत्नी के घर जाकर मचाया उत्पात
- 13 Sep 2023