इंदौर। दंपत्ति के बीच तलाक केस के चलते नशे में धुत पति ने पत्नी के घर जाकर उत्पात मचा दिया। आरोपी ने पत्नी को पाइप से पीटा और घर में तोडफोड़ कर दी। राऊ पुलिस के मुताबिक घटना अशोक विहार कालोनी में हुई। प्रीति पति प्रदीप जाटव की रिपोर्ट पर पति प्रदीप पिता सुनील लाल जाटव निवासी मालवीय नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि पति से मेरा तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पति प्रदीप जाटव शराब के नशे में धुत होकर मेरे घर आया और गालियां देते हुए तोडफोड़ शुरू कर दी। उसने अलमारी,कूलर,लैपटाप,टीवी और मोबाइल तोड़ दिया। मैंने रोकने का प्रयास किया तो उसने प्लास्टिक पाइप से हमलाकर दिया। मारपीट में मुझे हाथ,पीठ, पैर में चोट आई। उसने धमकाया कि मुझे कभी रोका तो किसी दिन जान से खत्म कर दूंगा।
हमला कर फोड़ी कार
इंदौर। मंदिर में जल चढाने गई एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ हो गई। उसके परिजन ने आरोपी पक्ष के साथ मारपीट की और पत्थर से हमला कर कार और स्कूटर में तोडफोड़ कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय पीडि़ता की रिपोर्ट पर राजमोहल्ला निवासी युवक पर छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर दर्शन करने गई थी। वहां से वापस आ रही थी तभी आरोपी ने रास्ता में रोका और बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। उधर पुलिस ने आरोपी पक्ष की ओर से नाबालिग के परिजन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में फरियादी ने कहा कि वह शिवमंदिर में जल चढाने गया था तभी आरोपियों ने मारपीट की और घर की छत से पत्थर फेंके।
इंदौर
पत्नी के घर मचाया उत्पात
- 08 Feb 2024