शाजापुर। जिले के दुपाड़ा गॉव में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के समय घर में 8 साल का बेटा भी मौजूद था, जिसने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। आरोपी पति ने महिला पेट और सीने में चाकू से कई वार किए। सूचना मिलने पर दुपाडा चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को जिला अस्पताल मोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में लालघाटी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जॉच प्रारंभ की है।
लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी टीपू उर्फ शहरयार ने अपनी पत्नी रुखसार की चाकू मार कर रविवार को हत्या कर दी। आरोपी ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त उसका नाबालिग बेटा भी मौके पर ही मौजूद था, जिसके न्यायालय में बयान कराए जाएंगे।
उन्हौने बताया कि मृतिका रुखसार के परिजनों का कहना है कि आरोपी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर रुखसार के साथ मारपीट करता था, जिसको लेकर रुखसार मायके आ गई थी, लेकिन बाद में आरोपी मनुहार कर रुखसार को अपने साथ दुपाड़ा ले आया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है।
शाजापुर
पत्नी की चाकू मारकर हत्या
- 24 Jun 2024