Highlights

इंदौर

पत्नी को पीटा

  • 18 Apr 2022

इंदौर। एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। माले में द्वारकापुरी पुलिस ने एक महिला के साथ मारपीट का केस दर्ज किया है। सविता जायसवाल निवासी कुंदन नगर की शिकायत पर पति कार्तिक जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति आए दिन छोटीछोटी बातों को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट करता है। कल भी घर पर आया और विवाद करने लगा। वह शादी को लेकर उसके साथ में गाली-गलौज कर रहा था। महिला ने इसका विरोध किया तो उसे पीट दिया। उसे धमकाया कि इस बारे में किसी को नहीं बताए। महिला ने कल थाने में शिकायत की।

युवती से अधेड़ ने की छेड़छाड़
इंदौर। एक युवती के साथ अधेड़ ने छेड़छाड़ कर दी। मामले में विजय नगर पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्त में लिया है। पुलिस के अनुसार युवती की शिकायत पर 58 साल के प्रीतमङ्क्षसह निवासी शीतल नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह स्कीम 54 में अपने स्कूटर से जा रही थी, इसी दौरान आरोपी उसका पीछा करने लगा और कमेंट्स करने लगा। कुछ देर तक को वह सुनती रही और फिर गाड़ी रोक कर उसे कमेंट करने से रोका। इस पर आरोपी ने उसके साथ में छेडख़ानी की। टीआई तहजीब काजी ने बताया कि युवती की सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पर पहुंच गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आए। थाने पर आने पर छेड़छाड़ के आरोपों से वह इनकार करने लगा। वह युवती को अपनी बेटी बताने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।
परिवार गया बाहर, घर में घुसे चोर, लाखों का माल ले भागे
इंदौर। एक परिवार के सभी लोग घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गए हुए थे, जब वे वापस लौटे तब तक उनके चोरी की वारदात हो चुकी थी। सूना मकान घर में घुसे चोर यहां से नकदी सहित लाखों रुपए का माल चुराकर भाग निकले। वारदात जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार पलसीकर कॉलोनी में रहने वाले सचिन वाधवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह परिवार के साथ शाम सात बजे होटल गए थे। इस दौरान उन्होंने घर पर दो ताले भी लगाए थे। वहां से करीब साढ़े 11 बजे घर लौटे तो देखा कि ताले टूटे हैं। अंदर पहुंचे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की। फरियादी के अनुसार चोर अलमारी में रखे 2 लाख दस हजार रूपए व सोने की अंगूठी, चेन, लॉकेट, चांदी की भगवान की मूर्तियां व कैमरे की डीवीआर सहित करीब पौने तीन लाख का माल ले गए।

विजयवर्गीय ने की खरगोन दंगे में घायल शिवम से मुलाकात
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को खरगोन दंगे में घायल हुए शिवम से मुलाकात की। रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान खरगोन हमले में घायल शिवम इंदौर में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद रहे। शिवम के सिर में गंभीर चोट लगी है। कैलाश विजयवर्गीय ने शिवम से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाया। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने डाक्टरों से शिवम की तबियत के बारे में जानकारी ली।