Highlights

इंदौर

पत्नी को पीटा बेटी को जबरदस्ती ले जाने लगा,प्रकरण दर्ज

  • 20 Sep 2024

इंदौर। एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और जबरदस्ती बेटी को ले जाने के प्रयास करने के मामलों में केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
 माममला हीरानगर इलाके का हद्यै। पुलिस के मुताबिक काजल कुशवाह निवासी मेघूदत नगर की शिकायत पर पुलिस ने राकेश कुशवाह पर केस दर्ज किया है। काजल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी 4 साल की बेटी के साथ रहती है और यहां कुक का काम करके उसकी देखभाल करती है। पति आए दिन मारपीट करते और शराब पीकर घर आते थे जिसके चलते ढाई साल पहले उन्हें छोड़ दिया अलग रहने लगी। 16 सितंबर के दिन पति राकेश शराब के नशे में आए और बेटी को ले जाने के लिए जबरदस्ती करने लगे। रोका तो अपशब्द कहे। हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए डंडा उठाकर पीटा। इसके बाद बुधवार को पति अचानक फिर से घर आए। उन्होंने आते ही फिर से अपशब्द कहे और बेटी को गोद में उठा कर जबरदस्ती बाहर लाने की कोशिश की। शोर किया तो वह बाहर की तरफ गए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए बाहर निकल गए। पीडि़ता बाद में थाने पहुंची और पति पर केस दर्ज कराया है।