जंगल में मिली थी लाश, शव लपटने पत्नी ने दी रस्सी, चादर, टाट का बोरा
खंडवा । खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के केसून जंगल में 5 दिन पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी। 3 दिन पूर्व ही उसकी लाश मिली थी। पुलिस जांच में लाश मिलने की सूचना देने वाला ही हत्या का आरोपी निकला। जिस सुनिल ने हत्या की, वो युवक की पत्नी का प्रेमी है। खुलासा हुआ कि सुनिल और मृतक की पत्नी अनीता ने रमेश को रास्ते से हटाने के लिए यह साजिश रची थी। दोनों की प्लानिंग थी कि रमेश के मार डालने के बाद वो लोग शादी कर लेंगे। लेकिन रमेश की हत्या के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर लिया है।
जावर पुलिस के अनुसार, केसून बैड़ी पर रहने वाले रमेश (29) पिता निहालसिंग 28 जुलाई की सुबह 10 बजे गांव के ताराचंद के यहां बन रहे मकान में मजदूरी करने गया था। जो शाम तक घर नहीं लौटा, रास्ते में तलाश की तो केसून बैडी पर खून पड़ा मिला। बाइक सालई गांव के अतर रोड पुलिया पर मिली थी। सायलेन्सर व पीछे की नंबर प्लेट पर खून लगा मिला। पुलिस ने परिजन की शिकयत पर गुमशुदगी दर्ज की।
31 जुलाई को रमेश का शव केसून की जंगल में दिखाई दिया। गांव के ही सुनील पिता रायसिंह भिलाला ने फोन लगाकर बोला कहा कि, सालई नाला में रमेश मरा हुआ पडा है। पुलिस पहुंची तो रमेश के शरीर पर टाट का बोरा लिपटा था। दोनों पैरो में रस्सी बंधी थी। गले में दोनों तरफ धारदार हथियार से मारने की चोट के निशान दिख रहे थे। प्रतीत हुआ कि धारदार हथियार से रमेश की हत्या की गई है। आरोपी ने लाश को छुपाने के लिए सालई नाला केसून जंगल में फेंक दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया।
खंडवा
पत्नी के प्रेमी ने कुल्हाड़ी से मारा, नाले में फेंका
- 04 Aug 2023