Highlights

राज्य

पत्नी के वियोग में इतनी पी शराब, हो गई मौत

  • 18 Jan 2024

गांगीवाड़ा के पास युवक बेसुध हालत में मिला था, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
छिंदवाड़ा। गांगीवाड़ा के पास अत्याधिक शराब पीकर बेसुध अवस्था में मिले युवक की पिछले दिनों अस्पताल में मौत हो गई थी, इस मामले को लेकर आज देहात थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त रमेश गज्जाम के रूप में हुई है। यह युवक चांद के लालगांव मे रहता था, वहीं इसकी पत्नी कुछ दिन पहले इसे छोडकर चली गई थी जिसके बाद वह अक्सर शराब के नशे में ही रहता था, वहीं अपनी जीविका चलाने के लिए रमेश एक मैरिज लॉन में काम किया करता था।
एक माह पूर्व से वो अपनी बहन के घर से छिंदवाड़ा आया था ओर तब से अत्याधिक शराब का सेवन करने लगा था। पुलिस की माने तो रमेश की पत्नी उसे शादी के एक सप्ताह बाद ही छोड़ गई थी, ऐसे में उसने शराब का ऐसा साथ पकड़ा कि अब उसकी मौत के बाद ही शराब उससे छूटी।
देहात टीआई जीएस उईके ने पुलिस ने बताया कि चांद के लालगांव निवासी 45 वर्षीय रमेश पिता सूरजलाल गज्जाम नामक युवक वर्तमान में एक मैरिज लॉन में काम करता था, वो बडकुही में अपनी बहन, मां और भांजे के साथ रहता था। रमेश के भांजे के अनुसार शादी के एक सप्ताह बाद ही मामी उसके मामा रमेश को छोड़कर चली गई थी, इसके बाद मामा शराब का सेवन करने लगे थे।
पुलिस के अनुसार बीते दिन रमेश गांगीवाड़ा के समीप अत्याधिक शराब के नशे में मिला, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पत्नी के वियोग में शराब पीना पड़ गया भारी
उसके पारिवारिक सूत्रों की माने तो लंबे समय से वह पत्नी के वियोग के कारण परेशान था, पत्नी के बिछड़ने के कारण वह इस कदर शराब पीता था कि शराब का आदि हो गया था, वहीं गांगीवाड़ा में वह बेसुध अवस्था में मिला था जिसके बाद जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।