Highlights

मेरठ

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चिता से उठा लिया पति का शव

  • 22 May 2023

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति की मौत पर जमकर हंगामा किया. पत्नी का आरोप था कि ससुराल वालों ने उसके पति को मार दिया और उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं.
पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर श्मशान घाट पहुंचकर चिता को जलने से रुकवा दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पत्नी की शिकायत पर अब पुलिस इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.
दरअसल ये मामला मेरठ के मेडिकल क्षेत्र का है जहां विवेक नाम का शख्स स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करता था, उसकी पत्नी भावना पति से लड़ाई के बाद काफी दिनों से मायके में रह रही थी. रविवार को जब भावना को पता चला कि उसके पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और उसके परिजन अंतिम संस्कार कर रहे हैं.
इस पर महिला ससुराल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. महिला ने पति के परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और श्मशान घाट पहुंचकर विवेक के अंतिम संस्कार को रोक दिया. चिता से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
इस मामले में सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि भावना नाम की महिला ने सुबह लगभग 8:00 बजे आकर सूचना दी कि उसके पति की परिजनों ने हत्या कर दी है.
इस सूचना पर तत्काल मेडिकल पुलिस जांच पड़ताल में पहुंची और पता चला है कि विवेक के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट सूरजकुंड गए हैं. तत्काल पुलिस सूरजकुंड पहुंची और उसके अंतिम संस्कार को रोककर शव कब्जे में ले लिया. महिला की शिकायत पर अब पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
साभार आज तक