Highlights

गुना

पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने में युवती बरी

  • 10 Jun 2024

आरोप था- पत्नी बनाकर रखा, इलाज में खर्च हुआ तो बोली- मर क्यों नहीं जाती
गुना। गुना में पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने की आरोपी युवती को कोर्ट ने शनिवार को बरी कर दिया। दोनों युवतियां पति - पत्नी की तरह रहा करती थीं। आरोपी युवती लडक़ों जैसे कपड़े पहनती और हेयरकट भी लडक़ों जैसा रखती है।
26 साल की दीपिका ने 11 मार्च 2023 की देर रात 11 बजे घर में फांसी लगा ली थी। वह शहर की एक कॉलोनी में सपना उर्फ संजू (29) के साथ रहा करती थी। सपना पर उसे सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप था, लेकिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में यह साबित नहीं हो पाया।
सपना के खिलाफ दीपिका के मामा की लडक़ी मुस्कान ने केस कराया था। एफआईआर में कहा गया था कि दीपिका बीमार रहती थी। उसके इलाज में खर्च की वजह से सपना ने उसे गालियां दीं, पीटा और कहा- तू मर क्यों नहीं जाती, कब तक तेरे ऊपर पैसे बर्बाद करूंगी। इसके बाद ही दीपिका ने सुसाइड कर लिया था।