Highlights

इंदौर

पत्नी को ससुराल नहीं भेजा तो दामाद ने सास को किया घायल

  • 16 Aug 2021

इंदौर। मायके में रह रही पत्नी को लेने के लिए पति पहुंचा तो मायके वालों ने उसे ससुराल नहीं भेजा। इसी बात पर विवाद हो गया और दामाद ने मोगरी से पिटाई कर सास को घायल कर दिया।
सिमरोल पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ाबड़ में रहने वाली लीलाबाई मावला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका दामाद राजू घर आया और पत्नी को ससुराल नहीं भेजने की बात को लेकर विवाद करने लगा। जब उसने गालीगलौच का विरोध किया तो राजू ने वहीं पड़ी मोगरी उठाकर पीट दिया, जिससे वह घायल हो गई। दामाद राजू ने धमकी दी कि उसकी पत्नी को ससुराल नहीं भेजा तो जान से खत्म कर दूंगा। इसी प्रकार देपालपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम सुमठा में रहने वाले विक्की प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी चाय की दुकान पर जितेंद्र आया और चाय देरी से देने की बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ा तो आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।