Highlights

इंदौर

पति ने कर दी पत्नी की हत्या

  • 20 May 2024

इंदौर। चंदन नगर इलाके में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वह दो बेटियों के सामने पत्नी को बुरी तरह पीटता रहा। बेटियों ने अपने पिता को रोका तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में देर रात हत्या का केस दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना जवाहर टेकरी की है। यहां रहने वाले भरत पटेल ने अपनी पत्नी रचना उर्फ लक्ष्मी (42) को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय उसकी दो बेटियां 11 और 13 साल भी घर पर थी। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर भरत को हिरासत में ले लिया है।
परिवार के लोगों ने बताया कि भरत शराब पीने का आदी है। घर के बाहर ही गैरेज है। बड़ी बेटी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पापा रविवार रात करीब 9 बजे घर पहुंचे। उन्होंने हम लोगो से कहा कि तुम नहीं सुधरोगे। तुम्हारी मां मानती नहीं, बिना पूछे इधर-उधर जाती है। इसके बाद पिता ने हाथ-मुक्कों से मां को मारा। हम दोनों बहनें बचाव करने गई तो हमें भी बेल्ट से पीटा। इसके बाद मां की छाती पर बैठ गए। लोहे की मुसली से मां की पीठ पर मारा। मां के मुंह और नाक से खून निकलने लगा।
हम दोनों बहनें चिल्ला रही थीं कि पापा मां को छोड़ दो वह मर जाएगी। इसके बाद मामा कैलाश को फोन करके बुलाया। मामा घर पहुंचे और एम्बुलेंस से मां को अस्पताल भेजा। यहां पर डॉक्टरों के चेक किया और कहा कि उनकी मौत हो चुकी है। बाद में पिता घर पर ही बैठे रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे कड़ी पूछताछ कर रही है।