इंदौर। एक महिला ने रावजी बाजार थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज यातना का केस दर्ज करवाया है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी शादी के बाद से ही उस पर दहेज के लिए दबाव बना रहा था। वह अक्सर उससे मारपीट करता था। पिछले दिनों मारपीट कर घर से ही निकाल दिया।
पुलिस ने बताया कि बलाई मोहल्ला में रहने वाली मुस्कान की शिकायत पर उसके पति साबिर के खिलाफ दहेज यातना का प्रकरण दर्ज किया गया है। मुस्कान ने बताया कि उसकी शादी को 2 साल भी नहीं हुए हैं। शादी के बाद से ही उसका पति उसे आए दिन कम दहेज लाने का ताना देकर मारता पीटता था और अपने माता-पिता से पैसा व सामान लाने का दबाव बनाता था। पीडि़ता ने यह नहीं किया तो आरोपी ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पिछले कई दिनों से वह अपने माता-पिता के घर रह रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
पति ने दहेज के लिए सताया, पीडि़ता ने दर्ज कराया प्रकरण
- 30 Dec 2021