जालोर। जालोर में एक पति ने धारदार हथियार से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
वारदात चितलवाना उपखंड क्षेत्र के कोलियो की गढ़ी गांव की है। घटना की जानकारी के बाद डीवाईएसपी रूप सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सांचौर के राजकीय मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू की।
मृतका के पुत्र वागाराम ने बताया कि पिता दूदा राम की पिछले पांच साल से दिमागी हालत खराब थी। इसी कारण उन्होंने कुल्हाड़ी से वार करके मां की हत्या कर दी। जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय उसका छोटा भाई पास में था। भाई खून देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिसके चिल्लाने पर वो दौड़ कर मौके पर गया तो पिता भाग कर खेत में चले गए। पड़ोसियों ने आरोपी को खेत से लाकर रस्सी से बांध दिया।
साभार अमर उजाला
राजस्थान
पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, बेटा बोला- पिता की दिमागी हालत खराब, इसलिए मम्मी को मारा
- 06 Sep 2022