Highlights

देश / विदेश

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर गड्ढा खोदकर कर दिया दफन

  • 15 Feb 2024

कवर्धा. छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने एक शख्स की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में मृतक की पत्नी और उसका ससुर भी शामिल है. हत्या की वारदात को अंजाम पत्नी ने दिया. महिला ने जिस शख्स की हत्या की वो उसका पहला पति था. हत्या की वारदात में महिला का दूसरा पति और उसका पिता भी शामिल थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
SDOP पंकज पटेल के मुताबिक, पंडरिया के रहने वाले सुरेश मरावी की शादी सुखबती से 2 साल पहले हुई थी. शादी को दो साल तो ठीक ठाक गुजरे कि उसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. विवाद बढ़ा तो पत्नी सुखबती अपने मायके आकर रहने लगी. 
इस दौरान मृतक सुरेश मरावी काम के सिलसिले में बाहर चला गया. सुखबती ने इस दौरान किसी और से विवाह कर अपना घर बसा लिया. सुरेश को जब इस बात का पता चला तो उसने घर जाकर खूब विवाद किया.
साभार आज तक