Highlights

इंदौर

पत्नी से तलाक का झांसा देकर बनाए संबंध

  • 22 Jun 2023

शादी की बात कहकर एक साल तक करता अस्मत से खिलवाड़
इंदौर। युवती से दोस्ती के बाद युवक ने पत्नी से तलाक होने की बात कहकर उसे अपने झूठे प्रेम जाल में फांस लिया और शादी करने का झांसा देकर उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। करीब एक साल बाद जब पीडि़त को पता चला कि उसका पत्नी से तलाक नहीं हुआ है और वह शादी भी नहीं कर रहा है तो वह पुलिस के पास पहुंची और केस दर्ज कराया।
लसूडिय़ा पुलिस ने 30 वर्षीय पीडि़ता की रिपोर्ट पर विजय पिता रामसिंह जुनवाल (34) निवासी  रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा  के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि विजय ने मेरे साथ दोस्ती कर बताया कि मेरी पत्नि से तलाक हो गया हैं, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं एंव तुमसे शादी करना चाहता हूं । एक दिन विजय पंचवटी कालोनी में ले गया, जहां एक घर में मुझे शादी का झांसा देकर जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाये एंव करीब एक वर्ष से शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा । मुझे बाद मे पता चला कि विजय की पत्नि से उसका तलाक नही हुआ हैं । मैने उससे दोस्ती तोडने का बोली तो मुझे जान से मारने की धमकी दी । पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
महिला ने किया ब्लेकमेल, दर्ज करा चुकी रेप का केस, अब खुद फंसी
लसूडिय़ा इलाके में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के खिलाफ पुलिस ने बिजऩैसमैन की शिकायत पर ब्लैकमेल करके वसूली करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी महिला पहले एक व्यक्ति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा चुकी है। फिलहाल वह जमानत पर है। महिला उससे लाखों रुपए भी ऐंठ चुकी है।  पुलिस के मुताबिक राहुल शर्मा की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने ओर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। महिला ने पहले 8 दिसबंर 2022 को राहुल के खिलाफ रेप ओर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इसके पहले ओर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद लगातार महिला रुपये के लिये धमका रही थी। आरोपी महिला लाखों रुपये राहुल से वसूल चुकी थी। इस मामले में राहुल ने वरिष्ठ अफसरों को शिकायत की। इसके बाद सीएम हैल्प लाईन पर भी शिकायत की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी महिला पर केस दर्ज किया है। महिला की तलाश की जा रही है।