Highlights

मुरैना

पत्नी, साला और साली की गोली मारकर हत्या

  • 21 Aug 2023

मां ने कहा-मेरी बेइज्जती हुई; युवक ने तीनों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
मुरैना। मुरैना ने एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी, साला और साली की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पत्नी का उसकी सास से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। साला और साली इसी विवाद को सुलझाने आए थे। मां ने अपने बेटे से कहा कि इन लोगों ने मेरी बेइज्जती की। गुस्साए बेटे ने पत्नी समेत तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की दी। घटना रविवार सुबह 11 बजे की है।
आरोपी त्रिलोकी परमार की शादी 12 साल पहले भिंड की अटेर निवासी राखी से हुई थी। राखी की अपनी सास से अक्सर लड़ाई होते रहती थी। उसने अपने भाई युवराज तथा बड़ी बहन जूली को फोन करके यह बात बताई थी। रविवार को भाई युवराज तथा बड़ी बहन जूली उसे लेने बागचीनी पहुंचे। वहां उन्होंने राखी की सास से बात की। बात करते-करते विवाद बढ़ गया। उस वक्त त्रिलोकी परमार घर पर नहीं था। वह बाजार गया हुआ था।
बस स्टैंड पर कर रहे थे तीनों इंतजार
दोनों बहन व भाई के घर से निकलने के बाद मां ने बेटे त्रिलोकी को फोन किया कि उसके साले और साली ने उसकी बहुत बेइज्जती की है। यह बात त्रिलोकी को नागवार गुजरी और वह गुस्से से आग बबूला हो उठा। वह घर आया लेकिन तीनों लोग उसे नहीं मिले। वह तुरंत बस स्टैंड पहुंचा। बस स्टैंड पर तीनों बस का इंतजार कर रहे थे। उसने वहां कट्टे से पांच फायर कर तीनों की हत्या कर दी। युवराज और राखी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जूली ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
आरोपी फरार, इलाके में फोर्स तैनात
बागचीनी बस स्टैंड पर गोली की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया था। घटना स्थल से आरोपी त्रिलोकी परमार फरार हो गया। उसके साथ उसकी मां और दो बच्चे भी साथ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी बागचीनी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। क्षेत्र में फोर्स तैनात की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।