Highlights

इंदौर

पत्नी से विवाद के बाद दे दी जान

  • 08 Aug 2023

बच्चो ने फंदे से उतारा,पांच दिन बाद तोड़ा दम
इंदौर। द्वारकापुरी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पांच दिन पहले फांसी लगा ली। रविवार रात उसकी मौत हो गई। बच्चों ने उसे फंदे पर लटके देखा। इसके बाद उन्होंने पिता को उतारा ओर अस्पताल लेकर पहुंचे। रविवार को यहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक प्रजाप्रत नगर में रहने वाले छोटेलाल (34)पुत्र झुराई पटेल निवासी प्रजाप्रत नगर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। भाई मोतीलाल ने बताया कि 1 अगस्त की रात को छोटेलाल ने पत्नी दुलारी से विवाद किया। उसके बाद उसके बाद वह कमरे में सो गया। बाद में वह उठकर बाहर गया ओर सीढियो के यहां पहुंचकर फंदा लगा लिया। पांच मिनट बाद ही बैठे को लोहे की चद्दर की आवाज आई। जिसमें 12 साल का बेटा वहां पहुंचा तो पिता को देखकर मदद के लिये आवाज लगाई। जिसके बाद परिवार के लोगो ने उसे बाहर निकाला।