Highlights

खंडवा

पति-पत्नी ने चाकू की नोंक पर बुजुर्ग विधवा महिला की भरी मांग

  • 15 Feb 2022

अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 10 लाख, नहीं देने पर कर दिया वायरल  
खंडवा। जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। हरसूद में एक बुजुर्ग विधवा महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि एक दंपति ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर कर उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया। वीडियों फोटो बनाने के बाद दोनों ही पति पत्नी ने उसे धमका कर 50 हजार से ज्यादा रुपए और सोने चांदी के जेवर ले लिए। जब आरोपी ने 10 लाख रुपये की मांग कि तो उसने देने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपी पति पत्नी ने बुजुर्ग विधवा महिला के अश्लील वीडियों व फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। मामला सामने आने के बाद पीड़ित महिला के बच्चों ने अपनी माँ को थाने ले जा कर अपराध दर्ज करवाया। हरसूद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।
नया हरसूद में 55 वर्षीय विधवा महिला और आरोपी मनमोहन यदुवंशी दोनों ही आमने-सामने रहते हैं। मनमोहन की किराने की दुकान है जहां पर महिला सामान लेने अक्सर जाया करती थी। पीड़ित बुजुर्ग महिला का आरोप है कि एक दिन जब वह कोई सामान लेने मनमोहन की दुकान पर गई तो मनमोहन ने उन्हें चाय पीने घर बुलाया जिसके बाद दोनों पति पत्नी ने उनकी गर्दन पर चाकू रखकर जबरन मेरी मांग में सिंदूर भरा मुझे लाली लिपस्टिक और मेकअप लगाकर तैयार किया। मेरे गले में जबरन मंगलसूत्र पहनाया और मेरा आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने में उसकी पत्नी ने पूरा सहयोग किया। उसके बाद दोनों ही पति पत्नी ने मिलकर मुझे ब्लैकमेल किया। दोनों ने 50 हजार से अधिक की राशि और कुछ जेवर मुझसे ब्लैकमेल कर कर ले लिए, उसके बाद मुझसे 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था। मेरे नहीं देने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया।
महिला का वीडियो वायरल होने के बाद परिवार वालों के इसकी भनक लगी जिसके बाद उन्होंने हरसूद थाने में पहुंचकर आरोपी मनमोहन उर्फ भूरा और उसकी पत्नी नीतू के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि विधवा महिला के साथ इस तरह के अश्लील हरकत कर उसका वीडियो वायरल करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
पीड़ित बुजुर्ग महिला की फरियाद के बाद हरसूद पुलिस में आरोपी के खिलाफ धारा 386, 354, 354, 67 यानि ब्लैकमेलिंग और महिला की लज्जा भंग करने जैसे मामले में अपराध कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति पत्नी फिलहाल फरार है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।