Highlights

जबलपुर

पति-बेटे के सामने बदमाशों ने गर्भवती का गला घोंटा

  • 06 May 2024

पत्थर मारकर रुकवाई कार; पति का सिर फोड़ा, मासूम बिलखता रहा
जबलपुर। जबलपुर में शनिवार देर रात बदमाशों ने गर्भवती की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वह अपने पति और डेढ़ साल के बेटे के साथ मायके जा रही थी। 4-5 बदमाशों ने पत्थर मारकर दंपती की बोलेरो को रुकवाया। पत्थर से हमला कर पति का सिर फोड़ दिया। वह बेहोश हो गया।
बदमाश मोबाइल, पर्स और गहने लेकर भाग निकले। घटना के बाद काफी देर तक दंपती का बेटा रोता रहा। राहगीरों की नजर पड़ी, तब पुलिस को खबर की गई। एसपी आदित्य प्रताप सिंह और माढ़ोताल थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। पूरे शहर की नाकाबंदी कराई गई लेकिन बदमाशों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। रेशमा 6 महीने की गर्भवती थी।
पत्थर मारकर कार का शीशा फोड़ा, रुकते ही हमला
रेशमा चौधरी (28) का मायका शहर के मदर टेरेसा नगर में है। ससुराल बरेला इलाके के कजरवारा में है। पति शुभम चौधरी प्राइवेट जॉब करते हैं। वह शनिवार रात 11 बजे पति के साथ मायके जा रही थी। भोला नगर में बदमाश उनकी गाड़ी के सामने आ गए। पत्थर मारकर कार का शीशा फोड़ दिया। शुभम ने गाड़ी रोकी। बाहर निकले तो बदमाशों ने घेरकर हमला कर दिया। शुभम वहीं बेहोश हो गए।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित
लूट और हत्या के बाद आरोपी भाग निकले। करीब 20 मिनट बाद राहगीर वहां से गुजरे। उन्होंने शुभम को सड़क पर बेहोश पड़ा देखा। गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर रेशमा मृत पड़ी थी। डेढ़ साल का बच्चा वहीं बैठकर रो रहा था। सूचना पर माढ़ोताल थाने के टीआई विपिन ताम्रकार मौके पर पहुंचे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तीन टीमें गठित की हैं।