Highlights

इंदौर

पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए भोपाल में जंगी प्रदर्शन करेगे इंदौर के कलमवीर

  • 14 Apr 2023

 इंदौर। पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर 1 मई रविवार को भोपाल में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जंगी प्रदर्शन करेगा। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए इंदौर से बड़ी संख्या में कलमवीर जायेगे।
यह जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार ने बताया कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में 1 मई 2023 रविवार मजदूर दिवस को भोपाल में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए प्रदेशभर के श्रमजीवी पत्रकार भोपाल में जंगी प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री से अधिकार सुरक्षा लागू करवाने की अपील करेंगे. इस प्रदर्शन में इंदौर के पत्रकार भी शामिल होंगे . इस संदर्भ में गुरुवार को संघ की एक बैठक संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शरद जैन ,गिरीश कानूनगो, सरिता शर्मा,विद्युत प्रकाश पाठक,प्रवीण जोशी, राजेंद्र सिंह, रश्मि किंगरानी, बालकृष्ण उपाध्याय, किशोर लोवंशी, शुभम अग्रवाल उपस्थित थे।