डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली महिमा चौधरी के साथ एक एक्सीडेंट ने उनकी पूरी लाइफ ही बदल कर रख दी थी. इसके अलावा उनका निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा है. अब महिमा ने अपने निजी जीवन से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है.
पहली फिल्म में ही महिमा ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. महिमा ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी. हालांकि ये शादी कामयाब नहीं हो पाई और दोनों ने 2013 में अपनी राहें अलग कर लीं. अब महिमा ने बताया कि उनका दो बार मिसकैरेज हो चुका था और वह इसको लेकर काफी परेशान भी थीं.
महिमा चौधरी बोलीं, 'मैं अपनी शादी के दौरान होने वाली मुश्किलों के बारे में परिवार और दोस्तों से करने से बचती थी. आप स्पष्ट रूप से अपने माता-पिता को नहीं बताते हैं, आप अपने आसपास लोगों को यह नहीं बताते हैं क्योंकि आपको लगता है कि 'ओह, यह एक मुद्दा था'.
महिमा चौधरी ने कहा था, 'मैं एक और बच्चा चाहती थी और मिसकैरेज हो गया था. इसके बाद एक और मिसकैरेज हो गया था. ये सब इसलिए हो रहा था क्योंकि मैं उस स्पेस में खुश नहीं थी.'
महिमा चौधरी ने कहा, 'मैं हर बार बाहर जाना चाहती थी और इवेंट या शो का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन मैं अपना बच्चा ड्रॉप करने मां के घर आती थी और यहां दो दिन रहती थी इस दौरान मुझे बहुत कंफर्टेबल महसूस होता था. मेरे पति भी इस मुश्किल समय में मेरे साथ नहीं थे.'
एक अन्य इंटरव्यू में महिमा ने बताया था कि रोड एक्सीडेंट में उनके शरीर की एक हड्डी नहीं टूटी थी, लेकिन उनका चेहरा बिल्कुल खराब हो गया था. यहां तक कि वह खुद अपना चेहरा शीशे में देखकर डर गई थीं. लेकिन अजय देवगन और काजोल ने उनकी बहुत मदद की थी.
credit- एबीपी न्यूज़
मनोरंजन
पति से नहीं थी खुश, इस कारण हुआ दो बार मिसकैरेज : महिमा चौधरी
- 10 Apr 2021