Highlights

इंदौर

पति सहित तीन पर केस

  • 28 Dec 2023

इंदौर। ससुराल में प्रताडि़त किए जाने पर पुलिस की शरण में पहुंची महिला की शिकायत उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक अंकिता पति चिराग सांखला (35) हाल निवासी अरिहंत नगर की रिपोर्ट पर इनके पति चिराग सांखला, गोपाल सांखला और इंदुबाला सांखला निवासी संगम नगर के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।  अंकिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति व अन्य ने उसे शादी के एक साल बाद से ही दहेज में रुपए की मांग शुरू कर दी थी। उसे मायके से रुपए लाने के लिए दबाव बनाया जाता था। मना करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। इसी से परेशान होकर उसे अपने मायके में आकर रहना पड़ रहा है।

चोरी में महिला कर्मचारी पकड़ाई
इंदौर। शापिंग माल से जैकेट और अन्य सामान चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला कर्मचारी पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि सोनी गौतम पिता बाबूलाल निवासी रीवा की शिकायत पर आरोपी अर्चना बघेल निवासी ग्राम मोदकानापुर जिला धार के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है । आरोपी कर्मचारी युवती डी मार्ट में सेल्स का काम करती है। पिछले दिनों उसने डी मार्ट से करीब 20-22 जैकेट, बादाम के दो पैकेट और पानी की खाली बोतलें गायब हो गई थीं। स्टॉक टैली करने में चोरी का पता चला। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी अर्चना सामान चोरी करते हुए नजर आई। इस पर मामला पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी से पुलिस ने चुराया हुआ माल बरामद कर लिया है।