ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े गल्र्स स्कूल पद्मा विद्यालय परिसर में रात के समय शैक्षणिक स्टाफ द्वारा शराबखोरी करने का मामला सामने आया है। स्कूल के स्टाफ ने शराब पीकर खाली बोतलें स्कूल से बाहर फेंकी। एक बोतल सीधे स्कूल के पीछे मौजूद अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी के घर के बाहर गिरी। श्री रघुवंशी ने इस मामले की शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की है। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कराई। बीआरसी सहित अन्य शिक्षक जांच के घेरे में आ रहे हैं। शराबखोरी की यह घटना 30 मार्च की रात हुई है।
कंपू स्थित पद्मा विद्यालय का कैंपस काफी बड़ा है। इस विद्यालय में बोर्ड परीक्षा की सामग्री रखने के लिए स्ट्रांग रूम बना हुआ है, साथ ही यहां केंद्रीय मूल्यांकन भी किया जाता है। गत 30 मार्च की दरमियानी रात विद्यालय में दो कारों से आधा दर्जन से अधिक शिक्षक पहुंचे। स्कूल में मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से उन्होंने खाना बनाने के लिए कहा और खुद शराब पीने के लिए बैठ गए। लगभग दो घंटे तक शराब पीने के बाद उन्होंने कर्मचारियों द्वारा बनाया गया खाना खाया और नशे में शराब की बोतलों को विद्यालय के पीछे बनी गली में फेंक दिया। इसी जगह पर अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी का निवास है। फेंकी गई बोतल से श्री रघुवंशी का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त होने से बाल-बाल बचा। उनके घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियो ने बताया कि बोतल पद्मा विद्यालय से फेंकी गई है। एमपीएस रघुवंशी ने इसके बाद अगले ही दिन मामले की शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी से की। संवेदनशील मामला होने के कारण इस मामले की जांच विद्यालय के प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव को दी गई। जांच में हुए बयानों के आधार पर यह तथ्य सामने आया है कि विद्यालय में मूल्यांकन कार्य में लगा स्टाफ इस कार्य में लिप्त है।
सीसीटीवी फुटेज में आए नजर: घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। फुटेज में ये शिक्षक रात 10:30 बजे विद्यालय में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं, जबकि इनकी वापसी लगभग सवा 12 बजे के आसपास हो रही है। फुटेज साफ नहीं होने के कारण चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। इस कारण उस दिन जो शिक्षक ड्यूटी पर थे, उनके बयान लिए जा रहे हैं। इसके अलावा विद्यालय की सुरक्षा में लगे कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
नामों का खुलासा नहीं कर रहे अफसर
इस पूरे मामले में लीपापोती की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि शिक्षा विभाग के अफसर इस कार्य में लिप्त पाए गए किसी भी शिक्षक के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं। नईदुनिया संवाददाता ने जब इस बारे में जांच अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से स्टाफ के नाम बताने के लिए कहा, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।
जांच करा रहे
अतिरिक्त महाधिवक्ता की शिकायत के आधार पर पद्मा विद्यालय में शराबखोरी की जांच कराई जा रही हैं। प्राथमिक तौर पर शराब के सेवन के तथ्य सामने आए हैं। इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।
विकास जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी
फुटेज साफ नहीं
स्कूल में शराब के सेवन के मामले में जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में रात के समय दो गाडिय़ों में कुछ लोग स्कूल में अंदर आते दिखे हैं, लेकिन रात का समय होने के कारण फुटेज में चेहरे साफ नहीं आए हैं। जांच रिपोर्ट हम डीईओ को भेज रहे हैं।
अशोक श्रीवास्तव, प्राचार्य पद्मा विद्यालय
ग्वालियर
पद्मा विद्यालय में हुई शराब पार्टी, अतिरिक्त महाधिवक्ता के घर के आगे फेंकी बोतल
- 07 Apr 2022