Highlights

राज्य

पन्ना में बोरवेल ने उगली आग, फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा पाई तो नाइट्रोजन गैस से पाया काबू

  • 19 Oct 2021

पन्ना। पन्ना में बोरवेल ने बोरिंग के दौरान पानी की जगह आग की लपटें निकलीं तो हड़कंप मच गया। बोरवेल करने वाली मशीन में भी आग पकड़ ली। मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग बुझने के बजाय और भड़कने लगी। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद नाइट्रोजन गैस की मदद से आग पर काबू पाया गया। अफसरों का कहना है कि जमीन के अंदर पेट्रोलियम पदार्थ होने की वजह से आग लगी।
गुनौर तहसील के माध्यमिक स्कूल झुमटा में पेयजल के लिए सोमवार को बोरिंग करवाया जा रहा था। मशीन की मदद से करीब 50 फीट खुदाई की गई। अचानक गड्?ढे में से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख वहां हड़कंप मच गया। मशीन का ड्राइवर भी घबराकर कूद गया। देखते ही देखते आग से मशीन भी जलने लगी। इस पर तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। लोगों ने बॉल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। जब आग नहीं बुझी तो फायर बिग्रेड को बुलाया गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और भड़कने लगी। अफसरों को लगा कि संभवत: यह पेट्रोलियम पदार्थ की आग है। इसके बाद पास के पेट्रोल पंप से नाइट्रोजन गैस की व्यवस्था की गई। इसकी मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गुन्नौर नायब तहसीलदार आकाश नीरज ने बताया कि कथित तौर पर इस जगह या तो कोई गैस का भंडार है या पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध है। इसके कारण लपटें निकल रही हैं, हालांकि यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।